Tuesday, 1 January 2019

आखिर अलविदा कह गए कादर खान साहब

मृत्यु तो आनी जानी है
पर कुछ मरते नहीं
अमर हो जाते हैं
अपने कार्यों से
अपने अभिनय
अपने संवाद
का लोहा मनवाया
मनोरंजन जगत का बेताज बादशाह
आज चला गया
पर अपनी यादे छोड़ गया
झुग्गी -झोपडी मे पला बढ़ा
इंजीनियरिंग कालेज का व्याख्याता
फिर फिल्म जगत मे भी परचम फहराना
एक कलाकार
जिसने लगभर हर भूमिका बखूबी निभाई
वह हमेशा याद रहेंगे
अपनी फिल्मों
अपने संवाद के जरिए
       अलविदा सर

No comments:

Post a Comment