नये साल मे नया क्या है
हम भी वही तुम भी वही
यह साथ भी वही
यह घर भी वही
रास्ता भी वही
लोग भी वही
पड़ोसी भी वही
फिर बदला क्या है
कुछ भी तो नहीं
हाँ बदलाव जरूरी है
आशा नयी
उमंग नयी
इच्छाएँ नयी
जो नहीं हुआ
वह शायद इस वर्ष हो
तभी तो नववर्ष का खुशियों से स्वागत करते हैं
आशा और विश्वास को जिंदा रखना है
जिंदगी का दस्तूर ही यही है
जब तक सांस है तब तक आस है
No comments:
Post a Comment