सूर्य का मकर राशि मे प्रवेश
जनवरी मे इसी से त्योहार की शुरुआत
तिल और गुड़ बांटना
खुशियाँ मनाना
मिठास बांटना
मिठाई और मिठास से भरा मकर संक्रांति
पंतगों का त्योहार
जीवन की डोर को कस कर पकड़े रहना
इसे ढीला मत छोड़ना
नहीं तो कटते और गिरते देर नहीं लगता
जीवन का संदेश देता जाता
उड़ो और खूब उंचाई तक उड़ान भरते रहो
प्रयत्न करते रहना है जी भर
खुशी और सामर्थ्य से
जीवनरूपी आकाश मे पतंग उड़ाना है सावधानी से
बहुत से काटने का प्रयास करेंगे
पर लक्ष्य को केंद्रित करना है
सबके साथ मिल बैठ
तिल - गुड़ खाना है
खिलाना है
गरीबों का भी ख्याल रखना है
दान देना भी है
इस दिन दान का महत्व काफी है
बहुत कुछ सिखाता है
साल का यह पहला त्योहार
धन - धान्य से भरा होता है
घर -आंगन
तभी कहीं लोहड़ी
तो कहीं पोंगल
तो कहीं तिल -- गुड़
मिठास और समृद्धशाली त्योहार
Happy makar sankranti
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Monday, 14 January 2019
मकर संक्रांति
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment