Monday, 14 January 2019

मकर संक्रांति

सूर्य का मकर राशि मे प्रवेश
जनवरी मे इसी से त्योहार की शुरुआत
तिल और गुड़ बांटना
खुशियाँ मनाना
मिठास बांटना
मिठाई और मिठास से भरा मकर संक्रांति
पंतगों का त्योहार
जीवन की डोर को कस कर पकड़े रहना
इसे ढीला मत छोड़ना
नहीं तो कटते और गिरते देर नहीं लगता
जीवन का संदेश देता जाता
उड़ो और खूब उंचाई तक उड़ान भरते रहो
प्रयत्न करते रहना है जी भर
खुशी और सामर्थ्य से
जीवनरूपी आकाश मे पतंग उड़ाना है सावधानी से
बहुत से काटने का प्रयास करेंगे
पर लक्ष्य को केंद्रित करना है
सबके साथ मिल बैठ
तिल - गुड़ खाना है
खिलाना है
गरीबों का भी ख्याल रखना है
दान देना भी है
इस दिन दान का महत्व काफी है
बहुत कुछ सिखाता है
साल का यह पहला त्योहार
धन - धान्य से भरा होता है
घर -आंगन
तभी कहीं लोहड़ी
तो कहीं पोंगल
तो कहीं तिल -- गुड़
मिठास और समृद्धशाली त्योहार
Happy makar sankranti

No comments:

Post a Comment