Tuesday, 15 January 2019

आदमी मुसाफिर है

जिंदगी खूबसूरत होनी चाहिए
तभी तो जीने का मजा आएगा
खूबसूरती तन की हो
यह जरूरी तो नहीं
खूबसूरती मन की होनी चाहिए
शरीर तो ईश्वर की नियामत है
मन तो हमारे वश मे
ब्रांडेड कपड़ें
मंहगी गाड़ी
आलीशान घर
आकर्षक व्यक्तित्व
स्टाइलिश अंग्रेजी
बड़ा ओहदा
यह सब ठीक है पर अगर आप लोगों के करीब नहीं
तब यह भी कोई मायने नहीं रखते
आपको देख कर लोगों के मुख पर मुस्कान आ जाय
आपको स्मरण कर मिलने का मन करें
आप सामने पड़े तो नजर नहीं घुमाए
सरल बने क्लिष्ट नहीं
मिलनसार बने
अपरिचित नहीं
इंसान बने देवता नहीं
मानव है मानव ही रहे
सबमें प्यार बांटे
सबसे भाईचारा रखें
यहाँ नहीं कोई अपना
नहीं कोई पराया
सब एक ही रास्ते के मुसाफिर
सबको जाना है
सब यही छोडकर
धन - संपत्ति तो आनी जानी है
बस यादें यही रह जानी है
जिंदगी को यादगार बनाना है
दिलों मे वास करना है

आदमी मुसाफिर है ,आता है जाता है
और यादें छोड़ जाता है।

No comments:

Post a Comment