जिंदगी खूबसूरत होनी चाहिए
तभी तो जीने का मजा आएगा
खूबसूरती तन की हो
यह जरूरी तो नहीं
खूबसूरती मन की होनी चाहिए
शरीर तो ईश्वर की नियामत है
मन तो हमारे वश मे
ब्रांडेड कपड़ें
मंहगी गाड़ी
आलीशान घर
आकर्षक व्यक्तित्व
स्टाइलिश अंग्रेजी
बड़ा ओहदा
यह सब ठीक है पर अगर आप लोगों के करीब नहीं
तब यह भी कोई मायने नहीं रखते
आपको देख कर लोगों के मुख पर मुस्कान आ जाय
आपको स्मरण कर मिलने का मन करें
आप सामने पड़े तो नजर नहीं घुमाए
सरल बने क्लिष्ट नहीं
मिलनसार बने
अपरिचित नहीं
इंसान बने देवता नहीं
मानव है मानव ही रहे
सबमें प्यार बांटे
सबसे भाईचारा रखें
यहाँ नहीं कोई अपना
नहीं कोई पराया
सब एक ही रास्ते के मुसाफिर
सबको जाना है
सब यही छोडकर
धन - संपत्ति तो आनी जानी है
बस यादें यही रह जानी है
जिंदगी को यादगार बनाना है
दिलों मे वास करना है
आदमी मुसाफिर है ,आता है जाता है
और यादें छोड़ जाता है।
No comments:
Post a Comment