Friday, 25 January 2019

तस्वीर

तस्वीर भी बोलती है
हर तस्वीर का अपना इतिहास होता है
अपनी पहचान होती है
पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहती है
इनके जरिए हम अपने पूर्वजों को पहचानते हैं
उनसे संवाद करते हैं
उनका आशीर्वाद लेते हैं
वे हमें सजीव लगते हैं
अपने होने का एहसास कराते हैं
अपनी अहमियत जताते हैं
हमारे साथ ही मानो रहते हो
हमारे हर क्रियाकलाप पर नजर रख रहे हो
हमें चेतावनी दे रहे हो
तस्वीर कागज का टूकड़ा नहीं
हमारी भावनाओं का जुड़ाव है
लगती बेजुबान
पर होती नहीं
वे हर क्षण बोलती है
कभी मरती नहीं
सदियां गुजर जाती
अपने मे अपनों को जीवित रखती है
यह तस्वीरों का संसार है

No comments:

Post a Comment