Thursday, 3 January 2019

सुबह

सांझ गहरा रही
अंधेरा छा रहा
एक और दिन गुजर रहा
जा रहा धीरे धीरे
जाते जाते ईशारा कर रहा
अभी तो तुम्हारा साम्राज्य
कल फिर सुबह होगी
सूरज की पहली किरण के साथ मैं फिर दस्तक दूंगा
नयी आशा का संचार
नयी चेतना का निर्माण
मैं गतिशील हूँ
चुपचाप बैठ नहीं सकता
बिस्तर में सो नहीं सकता
आलस को दूर करता हूँ
सबमें ताजगी निर्माण करता हूँ
मैं स्वयं जागता हूँ
सबको जगाता हूँ
मैं सुबह हूँ
शाम को भले ही ढल जाऊ
पर आता जरूर हूँ
मेरा काम प्रकाश फैलाना जो है
लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं
तहे दिल से स्वीकार करते हैं
ईश्वर की प्रार्थना से दिन की शुरुआत करते हैं
मंदिर मे घंटी
मस्जिद मे अजान
दिनचर्या से शुरुआत
यही तो मेरा क्रियाकलाप
हंसती हुई आती हूँ
सुबह सूरज की पहली किरण के साथ
सुनहरी आभा बिखेरते

No comments:

Post a Comment