Thursday, 31 January 2019

मध्यम वर्ग और बजट

पीयूष गोयल के बजट के पिटारे मे क्या है
वह तो कल ही पता चलेगा
आशा है मध्यम वर्ग के लिए तोहफा हो
इस वर्ग की सुध भी लेना चाहिए
सर्वाधिक टेक्स पेयर
बहुत सी सुविधाओं से वंचित
न वह अमीर है
न वह गरीब है
हमेशा परेशान
पढाई हो
चिकित्सा हो
घर हो या और कुछ
उनकी सैलरी लगती है बड़ी
पर वह तो महीने के अंत तक खत्म
घर के लिए कर्ज
बच्चों की शिक्षा के लिए
शादी ब्याह के लिए
आजार बीमारी के लिए
और फिर टेक्स की मार
वह बेचारा कभी उबर ही नहीं पाता
कुछ तो इनकी भी सुध ले सरकार

No comments:

Post a Comment