Thursday, 31 January 2019

सफर

गाड़ी घण घण घणघणाती जाती रहती थी
हम सब खिलखिलाते रहते थे
न कोई चिंता
न कोई तनाव
बस सब बतियाते रहते
कब स्टेशन आ जाता
पता ही नहीं चलता
अरे उतर उतर चिल्लाने पर उतरते

आज भी वही सफर था
पर वह बात नहीं थी
साथी नहीं थे
अंजाने पर फिर भी अपने
सुख - दुख बांटने वाले

सेवानिवृत्त हो गए
अब तो रेल की घण घण कर्कश लग रही है
अकेले उब हो रही है
कब उतरा जाय

हंसी आ गई
अकेले और साथ
कितना फर्क पड़ता है
साथी हो तो मंजिल आसान हो जाती है
सफर आराम से कट जाता है
फिर वह जिंदगी का सफर हो
या रेलगाड़ी का

No comments:

Post a Comment