Thursday, 31 January 2019

मनोहर परिकर

शरीर का अपना धर्म
हमारा अपना कर्म
शरीर पर बीमारी पर वश तो नहीं
वह तो दबे पैर आती है
अपनी जकडन मे जकड़ लेती है
व्यक्ति कुछ नहीं कर पाता
वह असहाय हो जाता है
पर मनोहर परिकर की तारीफ करनी होगी
ऐसे समय मे भी उस कर्मयोगी की जीवटता को सलाम करना होगा
ऐसे हालात में भी गोवा का बजट पेश करना
काबिलेतारीफ है
ईश्वर जल्दी ही उन्हें स्वस्थ करें
सभी देशवासियों की शुभकामना उनके साथ
पार्टी कोई भी हो
यह फर्क नहीं पडता
परिकर जैसे नेता की देश को जरूरत है

No comments:

Post a Comment