बरसात का मौसम
चारो तरफ हरियाली ही हरियाली
सब सुहावना
सूखे पेडों पर भी हरियाली
जीवनदान मिल गया जैसे
हर कली खिल उठी थी
हर फूल मुस्करा रहा था
सब पर जैसे नयी जवानी छाई हो
उमंगें अंगडाईयां ले रही हो
पत्ता पत्ता लहरा रहा था
मिट्टी भी सौंधी सौंधी महक रही थी
आज धरती रानी बनी थी
अचानक खिडकी के नीचे नजर गई
छोटे छोटे कोंपलों मे नया जीवन फूट रहा था
ये कहाँ से?
याद आया जब मटर या मूंग चुनती थी
कुछ खराब और पिचके को फेंक देती थी
वही उपेक्षित आज उगे हैं
नया जीवन मिला है
जल ने कमाल कर दिया
आज यह मानो मुंह चिढा रहे हो
कह रहे हो
हममे भी है दम
बस मौका तो मिले ।
No comments:
Post a Comment