Saturday, 19 January 2019

चार बर्तन और जीवन

चार बर्तन हो जहाँ
आपस मे टकराएंगे ही
टकराव की आवाज भी तो होगी ही
अकेले तो इनका भी कोई महत्व नहीं
भगोने के साथ कलछी
छुरी के साथ कांटा
चकले के साथ बेलन
कप के साथ प्लेट
साड़सी के साथ चिमटा
ऐसे ही न जाने कितने
पर यह दो ही काफी नहीं
इनके काफिले मे बहुत से लोग सवार
तब बनता है सुस्वादु भोजन
जीवनपथ पर भी काफिले के साथ ही चलना है
एक या दो लोग नहीं
न जाने कितनों का योगदान
तब कहीं जाकर जीवन जीने लायक
अकेले जीवननैया पर सवार नहीं हुआ जा सकता
यह हिचकोले लेते गहरे पानी डूब जाएगा
इसको बनाने- संवारने मे न जाने कितनों का हाथ
प्रत्यक्ष रूप या अपरोक्ष
सारे ब्रह्मांड की भागीदारी है इसमें
इसलिए हर जीवन का सम्मान भी सबकी जिम्मेदारी है

No comments:

Post a Comment