Tuesday, 29 January 2019

लुकाछिपी जिंदगी का

बचपन मे लुका छिपी खेला जाता
बचपन भोला और मासूमियत से भरा था
कोई दिखावा नहीं
जो है जैसा है वैसा ही दिखता
बड़़े हुए
बड़प्पन ने दस्तक दी
कुछ बताते
कुछ छिपाते
यह एक अलग तरह का लुकाछिपी का खेल था
कुछ सच
कुछ झूठ
कुछ बनावट
कुछ दिखावट
मुखौटा ओढ़े रहे
एक ही नहीं
एक के बाद एक मुखौटा ओढ़ते रहे
बचपन की सच्चाइ - मासूमियत कही गायब
अब तो लगता है
जिंदगी ही लुकाछिपी का खेल रही है
कब खुशियों से भर जाएगी
कब दुखों का पहाड़ टूट पड़ेगा
जब तक हम संभले
हंसती हुई
मुंह चिढ़ाती गायब

No comments:

Post a Comment