Tuesday, 22 January 2019

चलो चले कुंभ

कुंभ आस्था का संगम
क्या गृहस्थ
क्या साधू
क्या नागा
क्या किन्नर
क्या नर /नारी
क्या वृद्ध और बच्चे
अमीर - गरीब
हर जाति
देशी / विदेशी
सब जमा है गंगा तट पर
मां गंगा का आशीर्वाद सब पर बरस रहा
अमृत बरस रहा है
पतित पावनी माता
सबके पाप समेट रही है
स्वर्ग के द्वार खोल रही है
यह कुंभ है
सबको अपने मे समाये
कोई रोक टोक नहीं
कोई भेदभाव नहीं
जिसको आना है आए
श्रद्धा भाव से डुबकी लगाए
महात्माओं के सानिध्य मे रहे
तीर्थराज प्रयाग के संगम मे डुबकी लगाए
स्वंय को धन्य करें
विश्व के सबसे बडा मेले मे सहभागी बने
यह अभूतपूर्व मौका है
इसके अगर छह साल बाद आएगा
इंतजार न करें
चलो चले कुंभ

No comments:

Post a Comment