Friday, 22 February 2019

मानव

संपूर्ण तो कुछ भी नहीं
जीवन नहीं
तो हम कैसे ??
हम मानव है
हममे कमजोरी है
इसका यह मतलब नहीं
हम अच्छे नहीं है
बुराईयों के साथ अच्छाइया़ं भी है
वह साथ साथ ही चलती है
हाँ उनको हावी नहीं होने देना है
उनसे दूर रहना है
उन पर काबू पाना है
हम ईश्वर नहीं जो संपूर्ण हैं
कमजोरी तो हमें इंसान बनाती है
अपूर्ण बनाती है
हमें प्रयत्न करना सिखाती है
आगे बढ़ना सिखाती है
संपूर्ण जब हो जाएगा
मानव ,मानव ही नहीं रहेगा
मानव से खूबसूरत कोई जीव नहीं
इसी खूबसूरती से हमें जीवन जीना है

No comments:

Post a Comment