Monday, 25 February 2019

भाषा को मरने नहीं देना है

भाषा मर रही है
धीरे धीरे सांस ले रही है
उसे प्राणवायु की जरूरत है
यह मानव की इजाद है
पुरातन काल से हमारे साथ है
हमारे असतित्व की पहचान है
सदियां बीत गई
यह नये नये कलेवर धारण करती रही
विकास के पायदान पर आगे बढती गई
यह तब था जब हमारे हाथ मे कलम थी
आज मशीन आ गई है
बटन तो दब जा रहे हैं
भावनाएँ मर रही है
सब शार्टकट हो रहा है
ऐसा न हो की हम भाषा को ही भूल जाय
यह इमोजी का मायाजाल
हमें भी जकड़ रहा है
भाषा को पकड़ कर रखना है
आनेवाली पीढी को भूत और वर्तमान से मिलाना है
हमारा इतिहास जीवंत रहे
मानवता जीवित रहे
तब भाषा को सींचना पडे़गा
उसे पल्लवित - पुष्पित करना है
उसकी सुंगध को महसूस करना है
उसे सब तरफ बिखराना है
उसे मरने नहीं देना है

No comments:

Post a Comment