अभिनंदन के लिए हर शख्स को प्रार्थना करनाहै
मंदिर ,मस्जिद, गुरूद्वारे ,चर्च मे दुआ मांगना है
अभिनंदन का अभिनंदन करना है
बस आज की रात जानी है
कल के सूरज के उदय के साथ ही इस जाबांज की रिहाई का स्वागत है
सब तैयार रहे
जश्न मने
उनके हर घाव पर मरहम लगाना देश का कर्त्तव्य
हर भारतवासी उनके साथ खड़ा है
यह एहसास हर जवान को करवाना है
तभी तो जज्बा कायम रहेगा
हमारे वीर जवानों का
वह अपना कर्तव्य निभाने सीमा पार करें
हम उनका दिल से सम्मान करें
No comments:
Post a Comment