Friday, 1 March 2019

मौका चाहिए

रात गहरा रही है
मन भी घबरा रहा है
कल की सुबह कैसी होगी
उगता सूरज देख पाएंगे भी नहीं
अपनों से बात हो पाएगी भी कि नहीं
घर वापस लौट कर जा पाएंगे कि नहीं
डर दूश्मन से नहीं
उनका तो जम कर मुकाबला करना है
छक्के छूड़ा देना है
हर गोली का जवाब देना है
डर मौत से नहीं
डर प्यार से है
जुदाई से है
मन मे मलाल रह जाने का है
दूश्मन तो धूर्त है
वह सामने से वार नहीं करता है
पीठ पीछे षड्यंत्र रचता है
हमारी बहादुरी दिख ही नहीं पाती
अदने से आंतकवादी से लड़ाई
वह तो मानव बम बना है
उसका तो कुछ नहीं बिगड़ता
उद्देश्य पूरा हो जाता
पर हमारी शक्ति का दूरूपयोग
इनको सामूल नष्ट कर डाले
सुबह के सूरज के निकलने के साथ ही
तभी मन शांत होगा
यह बैचेनी यह घबराहट डर से नहीं
शक्ति से है
बस मौका मिल जाय
छूट मिल जाय
तब जीवन सार्थक हो जा

No comments:

Post a Comment