Sunday, 31 March 2019

मौन की ताकत

बहुत दिल दुखता है
जब दुनिया दुखती रग पर उंगली रखती है
बोल है मीठे मीठे
है विष भरे
कड़वा जहर शब्द द्वारा उगलते
मजा लेते हैं
चर्चा करते हैं
जाने क्या मिलता है??
फितरत है ऐसी ,कुछ की
शब्दों का बाण छोड़ आहत करना
क्या करें
नजरअंदाज करें
प्रत्युत्तर दे
तब तो उनके जैसा ही बन जाएंगे
बढ़ावा भी देना उचित नहीं
तब किनारा कर ले
ऐसे मासूम भेडियों से
उनको उनकी औकात बता दे
बिना बोले भी
बहुत कुछ कर सकता है इंसान
मौन वह शस्त्र है
जो परेशान कर सकता है
बिना बोले उत्तर दे सकता है
मौन की भी अपनी ताकत होती है।

No comments:

Post a Comment