Monday, 29 April 2019

वोट डाले समझदारी से

वोट मेरा अभिमान है
यह देता है
मुझे मेरा नेता चुनने का अधिकार
अपने कर्तव्यों के प्रति सजग करता
एहसास कराता
देश हमारा
हम यहां के सर्वेसर्वा
सत्ता पर बिठाना यह हमारे हाथ में
कोई सत्ता का दुरुपयोग न करें
यह चुनावी छड़ी हमारे हाथ में
हर पांच साल बाद यह मौका
हम देखते हैं
परखते हैं
काम करवाते हैं
इसके विविध रंग है
जो रोचक बनाते हैं
हर रंग लाजवाब
निहारे
सोचे
समझे
तब अपना वोट डाले
समझदार बन समझदार व्यक्ति का चुनाव करना है
उसके नाम के आगे बटन डबाना है
न किसी के बहकावे में
न बड़बोले और झूठ मे
मन की सुनना है
मन की करना है
परख -जांच कर वोट डालना है

No comments:

Post a Comment