बच्ची थी मै तब
सबकी लाडली
पूरे घर मे डोलती थी
फ्रांक पहन कर नाचती थी
झबरे बालों को लहराती थी
सब मेरे नखरे उठाते थे
कहते थे कि
हंस - खेल ले
मेहमान है
पराया धन है
समझ नहीं पाती कि
ऐसा क्यों कहते थे
ब्याह दिया गया
कन्यादान कर दिया गया
अपने घर से किसी और के घर
सारी जिम्मेदारिया मेरे कंधों पर
अचानक बच्ची से औरत बन गई
सबका ध्यान रखना है
बिना अनुमति के कदम नहीं उठाना है
मुंह बंद कर रहना है
सबसे बाद मे खाना है
वहाॅ मेहमान थी
यहाँ गुलाम हूँ
No comments:
Post a Comment