Thursday, 25 April 2019

काशी आशिर्वाद देने को तैयार है अपने प्रधानमंत्री को

बनारस स्वागत के लिए तैयार है
जोरदार तैयारियां
अपने प्यारे प्रधानमंत्री जी के लिए
जो कि उनके सांसद भी है
यह बनारस का सौभाग्य है
उनके नेता मोदी जी हैं
फूल - हार
ढोल - तासे
गाजे -बाजे के साथ बनारस सुसज्ज है
बनारस तो बना  रस  है ही
और रसविभोर हो गया है
पांवड़े बिछाए लोग खड़े हैं
मानो नामांकन नहीं कोई उत्सव है
जन जन मे उत्साह है
प्रधानमंत्री का यह 17 -18 वां दौरा शायद
इतना तो साधारण नेता भी नहीं करता
बनारस के साथ उत्तर प्रदेश के मायने भी बदले हैं
पहले भैय्या ,बदमाश ,फूहड़ ,गंवार
यही ज्यादातर पहचान थी
पिछड़ा पन का उदाहरण
आज सम्मान जगा है
मोदी जी ने नयी पहचान दी है
क्वेटो भले न बने
पर बनारस को उसका सम्मान जरूर फिर से दिलाया है
महादेव की नगरी काशी को विश्व पटल पर ला खड़ा कर दिया
हिंदू धर्म को भी एहसास कराया है
स्वयं के धर्म के प्रति आस्था ,सम्मान सबको होना चाहिए
बाबा विश्वनाथ की नगरी उनको आशिर्वाद देने के लिए आतुर है
शिव जी की कृपा उनपर बनी रहे

No comments:

Post a Comment