जीत तो हुई है
जश्न भी बनता है
कहा जाता है
युद्ध और प्यार में सब जायज है
ऐसा नहीं है कि इस चुनाव में केवल विकास का मुद्दा था
इसमें राष्ट्रवाद और हिंदुत्व था
जनता की भावनाएं इनसे जुडी थी
अल्पसंख्यक को हमेशा तवज्जों दी जाती रही है
इस देश का बहुसंख्यक कहा जाने वाला हिंदू अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा था
उस पर जाति आधारित राजनीति
वह बिखर रहा था
उसकी भावनाएं आहत हो रही थी
लंबे समय से यह हो रहा था
आज हर कोई स्वयं को हिंदू सिद्ध करने में लगा है
मोदीजी इस कार्य में खरे उतरे
उन्होंने लोगों के समक्ष अपने को हिंदू के रूप मे रखा
गंगा मैया और काशी का महत्व समझाया
बाबा भोलेनाथ का भक्त दर्शन करने और आशीर्वाद लेने में बढ चढाकर रहे
देश का हिंदू यह सब देख रहा था
हिंदू होने का गर्व हर कोई महसूस कर रहा था
जहाँ स्वयं के भगवान के लिए जगह नहीं
वह उनसे आशा लगाए बैठा है
धर्म तो बहुत मायने रखता है
धर्म के नाम पर तो इतिहास की धुरी टिकी है
हमेशा हिंदू दबा रहे
धर्मनिरपेक्षता के नाम पर उसे बरगलाया जाय
वह चुप रहे
सारे नियम और कानून उसके लिए
एक राष्ट्र एक कानून
लाभ तो सभी उठाते हैं
देश से सर्वोपरि तो कोई नहीं
यह राष्ट्रवाद है
वंदेमातरम तो अपने मन से निकलना चाहिए
देश का दुश्मन हर भारतवासी का दुश्मन
मोदीजी यह संदेश पहुंचाने में सफल रहे
हिंदूत्व की पार्टी कही जानेवाली भाजपा को जनसामान्य की पार्टी बना दिया
वह भी अपने हिंदू होने के गौरव को कायम रखते हुए
मूर्ति पूजा और रीति रिवाज ढकोसला नहीं
हमारी भक्ति का ढंग है
हम पर हंसने का अधिकार किसी को नहीं
हमारे ग्रंथ अमूल्य धरोहर
हम आक्रमणकारी नहीं
किसी को बरगलाना और लालच देने वाले नहीं
हम सहिष्णु है
इसका यह मतलब तो नहीं कि
हमें कम आंका जाय
आज तक का दबा हिंदू
गौरवान्वित महसूस कर रहा
सर उठा कर बोल रहा
गर्व से कहो
कि हम हिंदू है
Hindi Kavita, Kavita, Poem, Poems in Hindi, Hindi Articles, Latest News, News Articles in Hindi, poems,hindi poems,hindi likhavat,hindi kavita,hindi hasya kavita,hindi sher,chunav,politics,political vyangya,hindi blogs,hindi kavita blog
Tuesday, 28 May 2019
गर्व से कहो हम हिंदू है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment