Thursday, 30 May 2019

नींद की मेहरबानी

नींव नहीं आती
यह है परेशानी
यह स्वयं तो नहीं आती
पर अपने साथ भूत ,भविष्य और वर्तमान को ले आती है
सारी रात जगाती है
परेशान करती है
मन भटकाती है
बेचैन करती है
यह किसी की नहीं सुनती
अपने मन की करती है
कभी-कभी तो बेवक्त आ हंसी की पात्र भी बनाती है
जब आना होगा तब आएगी
इसको तो खरीद भी नहीं सकते
जिसके पास जाना होगा जाएगी
सारी कोशिश बेकार
किसी के पास नहीं इसका इलाज
जिस पर यह फिदा
वह सबसे सुखी
आज की भागदौड़ मे यह बहुत जरूरी
तनावमुक्त होना है
तब नींद की मेहरबानी जरूरी

No comments:

Post a Comment