Thursday, 30 May 2019

एक पार्टी एक व्यक्ति

परिवारवाद का इल्जाम केवल कांग्रेस पर ही क्यों ??
आज जबकि हर पार्टी परिवारवाद चला रही है
वह चाहे कोई भी हो
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक
छोटी से बडी लगभग सभी
भाजपा इससे अछूती नहीं
उनके काफी नेता दूसरी पीढी के है
समाजवादी का तो पूरा कुनबा ही
रामविलास पासवान
शरद पवार
लालूप्रसाद यादव
शिवसेना
उड़ीसा
कश्मीर
दक्षिण भारत की पार्टियों का भी कमोबेश यही हाल है
हर क्षेत्रिय पार्टी
लोगों ने मेहनत की है
संगठन को खडा किया है
अगर उनकी अगली पीढी आगे आ रही है
तब ऐतराज क्यों ??
सबको अधिकार है
फिर उन पर उंगली क्यों ??
या फिर नियम बना दिया जाए
एक पार्टी एक व्यक्ति।

No comments:

Post a Comment