Saturday, 25 May 2019

सूरत फिर बच्चों की सूरत नहीं देख पाएगा

बच्चे चीख रहे थे
झुलस रहे थे
आग उनको लील रही थी
लोग नौनिहालो को असहाय होकर देख रहे थे
यह सूरत है
जहाँ सीढी तक उपलब्ध नहीं
आग बुझाने के संसाधनों की कमी
यह हमारे गुजरात का सूरत है
भारत के विकास के माडल गुजरात की
सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति  बन गई
पर जान माल की सुरक्षा के साधनों का अभाव
बच्चे गए थे भविष्य के सुनहरे सपनों की नींव बुनने
वही राख में ढेर हो गये
प्रधानमंत्री भी वही से आते हैं
दुख तो हुआ ही होगा
दुर्घटनाएं होती है
अब तो आए दिन हो रही हैं
इसका जिम्मेदार भी तो कोई होगा
रामभरोसे तो नहीं छोड़ सकते
गगनचुम्बी इमारत तो बन गई
पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है क्या ??
भ्रष्टाचार तो लगता है
भारत में खत्म नहीं होगा
जो चल रहा है
वह तो चल रहा है
आंतकवादियों और दुश्मन से तो निपटा जा सकता है
पर देश के इन दीमको से
वह किसी न किसी रूप में खा जाएँगे
आज सूरत है
कल कोई और
हल्ला गुल्ला होगा
संवेदना और सहानुभूति का दौर चलेगा
केस होगा
कमेटी बिठाई जाएगी
इंतजार किया जाएगा
लोग भूल जाएँगे
जिनके लोग बिछुडे है
वे ताउम्र आंसू बहाएगे
मुआवजे की घोषणा कर
सरकार भी अपना कर्तव्य पूरा कर लेगी

No comments:

Post a Comment