Sunday, 2 June 2019

प्यार समर्पण चाहता है

तुम्हारे पास रहकर भी खालीपन लगता था
तुम्हारे दूर जाने पर भी वही खालीपन
समझ नहीं पाती कि
यह क्या है??
प्यार शायद नहीं
यह साथ रहने की मजबूरी है
प्यार समर्पण चाहता है
उसमें समझौते को स्थान नहीं
समझौता तो मजबूरी का दूसरा नाम
प्यार में अंहकार और अहसान नहीं
अहसास की अहमियत होती है
जो तुममें कभी नहीं थी
फर्ज अदा किया
टूट कर  प्यार कभी नहीं
उसीकी परिणति आज नजर आ रही है
न तुम्हे फर्क
न हमें फर्क
हाँ  , रीतापन अवश्य

No comments:

Post a Comment