Saturday, 1 June 2019

बहुत कुछ कहता है यह मन

बहुत कुछ कहता है यह मन
स्वयं से ही बातें करता है
समझाता है
परेशान करता है
उलझाता भी है
राह भी दिखाता है
हौसले भी देता है
धीरज देता है
हमें अच्छी तरह समझता है
गलत - सही का फर्क बताता है
पर हम इसकी सुनते नहीं
अपनी मनमानी करते हैं
सब साथ छोड़ दे
मन नहीं छोड़ता
ध्यान से इसकी बातों पर मनन करें
यह कभी मझधार में नहीं भटकाएगा

No comments:

Post a Comment