Thursday, 13 June 2019

कडवाहट पर मिठास

जीवन में न जाने कितनी कडुवी यादें
कडवाहट से भरी
ताउम्र हमें सालती रहती है
कुछ मीठी यादें भी
जो बैंलेस बनाए रखती है
जब मन कटुता से भर जाता है
जब दिल को ठेस लगती है
वह चोटिल हो जाता है
तब उस घाव पर मरहम लगाने का काम यही मीठी यादें करती है
तब अंजाने ही होठों पर मुस्कुराहट आ जाती है
किसी की याद भावविभोर कर देती है
मन हल्का हो उठता है
जैसे गर्म तपती धरती पर पानी की बूंदे तृप्त कर जातीहै
वह किसी अपने की
उसका अपनापन
उसका त्याग और बलिदान
वह नोकझोंक
वह प्रेम से झिडकना
जीवन में मिठास भर देता है
कडवाहट पर मीठापन भारी हो जाता है

No comments:

Post a Comment