Sunday, 23 June 2019

समय और परिस्थितियां

कोयल की कू कू
कर्कश लग रही है
लगातार चिल्ला रही है
कान फटे जा रहे हैं
यह है कि रूकने का नाम नहीं लेती

अचानक ऐसा क्यों लगा
ज्यादती किसी भी चीज की अच्छी नहीं होती
मिठास भी कभी-कभी जहर बन जाता है
हर का अपना अपना महत्व
तीखापन भी स्वादिष्ट लगता है
सही मात्रा में हो तब

कौए की कर्कशता
कोयल की मधुरता
हमेशा एक सी लगे
यह जरूरी तो नहीं
समय और परिस्थितियों तय करती हैं

No comments:

Post a Comment