Monday, 24 June 2019

बगिया का माली

मैं बगिया का माली हूँ
मुझे अपने बगीचे के कण कण से प्यार
उसकी मिट्टी से पेड तक
हर फूल से
हर कली से
हर पौधे से
हर लता से
जी भर कर प्यार
उनको सवारता हूँ
सहेजता हूँ
जतन करता हूँ
खाद पानी देता हूँ
जब यह बडे हो जाते हैं
लहलहाने है
फल फूल देने लगते हैं
खुशबू से महकने लगते हैं
तब मैं भी खुश
मैं माली जो ठहरा
अपने हाथों लगाई हुई बगिया
उसे हमेशा हरा भरा देखना चाहता हूँ
इनको मुस्कराते देख
मेरी मेहनत सफल
इसके लिए क्या किया
यह कोई मायने नहीं
बस माली तो अपनी बगिया को लहलहाते देखना चाहता है
उसकी जिंदगी उन तक है
उनका मुरझाना
नष्ट होना
टूटना
उसे गंवारा नहीं
वह तो हर पल प्रतिबद्ध है
उसका जीवन ही वही है

No comments:

Post a Comment