Friday, 28 June 2019

ऐसी होती है माँ

ईश्वर ने एक माँ से कहा
तुम्हारे सब सुख ले लिया जाय
उसके बदले में तुम्हें मनचाहा वरदान मांगने को कहा जाय
तब तुम अपने लिए
क्या मांगोगी
माँ ने ऐसा उत्तर दिया
ईश्वर भी हतप्रभ हो गए
मुझे अपनी संतान का भाग्य
अपने हाथों से लिखने का अधिकार मिले
दुख को तो उसके पास न फटकने दू
सारी खुशियाँ उसके कदमों में रख दू
उसे देखकर ही
मुझे सब कुछ हासिल हो जाएगा
ऐसी होती है माँ
अपने लिए नहीं
अपने जिगर के टुकड़े के लिए जीती है
निस्वार्थ प्रेम
जिसका कोई मुकाबला नहीं
किसी से भी नहीं

No comments:

Post a Comment