Wednesday, 19 June 2019

हवा लाचार है

हवा चल रही है
कितना सुकून दे रही है
पर यह भी शायद कुछ समय तक
यह रूक जाएगी
बह नहीं पाएगी
सामने बहुमंजिला इमारत बन रही है
काम जारी है
जिस दिन यह बन कर खडी हो जाएगी
हवा अपने आप रूक जाएगी
हम भी ए सी में कैद हो जाएँगे
पंखे की गर्म हवा खाएंगे
हवा बेचारी लाचार हो जाएगी
बहना चाहेगी
पर बह नहीं पाएगी
उसे भी बांध दिया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment