Friday, 28 June 2019

बोल जय श्री राम

जय श्री राम
जय श्री राम
बोल बोल
नहीं बोला
पिटाई होगी
जान ले ली जाएगी
यह कहाँ का कानून है

तब तो कोई कल
उठकर कहेगा
अल्लाह का नाम ले
नहीं लिया तो
पिटाई होगी

राम मर्यादा पुरुषोत्तम है
उनके नाम पर मर्यादा तोड़ना
किसी की जान ले लेना
राम ने तो विवाद से दूर रहने के लिए
अयोध्या का सिंहासन छोड़ दिया

राम को सडक पर लाकर खडा कर दिया
गली कूचे में
श्रीराम तो हर हिंदू के दिल में है
उनके नाम पर
हिंदू को ही बांटा जा रहा
देवी और राम
ऐसा तो कभी नहीं हुआ

राम जी को राजनीति का
मोहरा बना दिया गया है
राम राज की कल्पना की
जम कर धज्जियां उड़ाई जा रही
यह तो अच्छा संकेत नहीं
राम जी विवाद के नहीं
आदर के हकदार हैं
उतना कि
हर व्यक्ति मन से बोले
      जय श्री राम
    जय श्री राम

No comments:

Post a Comment