Friday, 28 June 2019

गाय पर गदर

गाय हमारी माता है
भोली भाली है
हिंसक नहीं अहिंसक है
चारा खाती है
दूध देती है
नौनिहालो का पोषण होता है
गोबर से लेकर मूत्र
सब औषधिय गुणों से भरपूर
इस अहिंसक गऊ माता के नाम पर हिंसा
जान ले लेना
यह तो इतनी शांत
उनके नाम पर अशांति
गऊ माता भी
दुखी हो रही होगी
वह तो सबकी है
फिर उनको
क्यों बांटा जा रहा

No comments:

Post a Comment