Friday, 21 June 2019

राहुल का मोबाइल

राहुल गांधी की हर हरकत पर नजर
अगर वे मोबाईल में देख रहे हैं
कुछ पढ रहे हैं
तब इतना बवाल क्यों
अब तो चुनाव जीता जा चुका है
बहुमत में सरकार है
राहुल या किसी की क्या चलेगी
अगर कोई पढ रहा है
देख रहा है
भाषा समझने की कोशिश कर रहा है
हर कोई तो पारंगत नहीं हो सकता
भाषण देना भी एक कला है
सब उसमें पारंगत नहीं हो सकते
वही हाल भाषा का है
नेता की नियत साफ होनी चाहिए
जो प्रवक्ता आते हैं
राहुल गांधी के बारे में अनाप शनाप बोलते हैं
उनको कमतर दिखाने की कोशिश करते हैं
ध्यान रहे वे एक प्रतिष्ठित पार्टी के अध्यक्ष हैं
चुनाव में मोदीजी जैसे नेता को जमकर टक्कर दी
प्रजातंत्र के लिए यह अच्छा संकेत है
यह बात दिगर है कि परिणाम नहीं आए
यह सभी दलों के दिग्गजों के साथ हुआ
वे मंदिर गए
छुट्टी मनाने गए
मोबाइल देख कर लिखा
ऑखे  मारी अपने दोस्त को देखकर
यह तो कोई चर्चा का विषय नहीं
तभी शायद कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया से कुछ समय के लिए दूरी बनाए रखने को अपने प्रवक्ताओं को कहा है
सार्थक चर्चा छोड़
गांधी परिवार की चर्चा

No comments:

Post a Comment