Wednesday, 19 June 2019

चलो रे ढोल बजाओ

ढोल बजने रहे हैं ढम ढम
कहीं जश्न की खुशी में
कानों के परदे फटे जा रहे हैं
यह जश्न-ए-आजादी है
आवाज करो
शोरगुल मचाओ
सडक जाम करो
हम तो बजाएंगे
मन भर , जी भर
किसी के बाप का क्या जाता है
हमारा देश है
हमारा शहर है
हमारा मुहल्ला है
हमारे पडोसी है
कोई रोकटोक नहीं
कोई माई का लाल
रोक कर तो दिखाए
उसकी शाम आई होगी तभी
चलो रे
बजाओ ढोल
ढम ढमा ढम

No comments:

Post a Comment