Saturday, 13 July 2019

गलतियाँ तो होती रहेगी

इंसान गल्तियां करता है
कभी अंजाने में
कभी जानबूझकर
ऐसा कोई नहीं
जिसने गलती न की हो
हम ईश्वर नहीं है
होती है तो
बहुत कुछ सिखाती भी है
सचेत करती है
आगे फिर नहीं
हुआ सो हुआ
इतने से ही सबक
इतनी बड़ी जिंदगी
ऐसा संभव नहीं
गलतियों तो होती रहेगी
हम सीखते रहेंगे
यह सिखाते रहेंगी

No comments:

Post a Comment