Wednesday, 17 July 2019

मेरे सामने तो तू बच्चा है

बेटा बडा हो गया
माँ वही की वही रह गई
बेटा तीस का हो गया
माँ तीन में ही अटकी है
उसकी भावनाएं वही पर जमी है
खाया कि नहीं
नहाया कि नहीं
वह बाप बन गया
पर माँ के लिए वह बच्चा
वैसा ही नादान
समझती नहीं
कैसे समझाए उसे
खीझ उठता है
बात करना बंद कर देता है
पर माँ की निगाहें उस पर ही लगी
उसकी हर हरकत पर नजर
कैसे समझाए
माँ को समझाना आसान नहीं
अब तो वह स्वयं बच्चा बन गई है
जिद पर अडी है
मानो कह रही है
तू मेरा है
तुझ पर अथिकार है
तेरे बोलने से मैं कहाँ मानने वाली
तू मुझसे है
तेरी रग रग से वाकिफ हूँ
ज्यादा अकड मत दिखा
मेरे सामने तो तू बच्चा है

No comments:

Post a Comment