Wednesday, 17 July 2019

जागो मोहन प्यारे

सुबह हुई
गुलाब के पंखंडियो सी खिली हुई
ताजी ताजी
ओस में नहाई हुई
रोशनी बिखेरती हुई
अपने आगमन का संदेश देती
चिडियाँ की चहचहाट से
पत्तों में सरसराहट से
कहती हूई
भोर हुई
अंधकार भागा
अब तो जागो
वो सोने वालों
यह सोने का वक्त नहीं
जागो तब आगे
सोए रहे तो वही के वही
सब आगे निकल जाएँगे
तुम ताकते रह जाओगे

No comments:

Post a Comment