Sunday, 28 July 2019

दूसरे ने क्या किया

तब कहाँ थे
आजकल हर प्रश्न का जवाब यही है
सत्ता धारी पक्ष से विपक्ष का सवाल
जवाब आता है
आपके समय यह हुआ था
साबित करने में लगे रहते हैं
अरे यह सोचो न
जो हुआ सो हुआ
अब क्यों हो रहा है भाई
आप क्यों वह दोहरा रहे हैं
सुशासन के लिए तो सरकार बदली
सत्तर साल पीछे जाने के लिए नहीं
गडे मुर्दे उखाड़ने से क्या फायदा
तब की परिस्थितियां
आज से अलग थी
किसने क्या किया
यह छोड़
आप क्या कर रहे हैं
आपके राज में क्या हो रहा है
इस पर ध्यान केंद्रित करें

No comments:

Post a Comment