Thursday, 18 July 2019

कुछ भी स्थायी नहीं

टूटे होगे तभी जुडेगे
गिरेंगे तभी उठेगे
गलती होगी तभी सुधार होगा
दुख होगा तब सुख होगा
अंधकार होगा तभी प्रकाश होगा
भूख होगी तभी पेट भरा जाएगा
नाराजी होगी तभी खुशी होगी
अपमान होगा तभी सम्मान होगा
असम्भव होगा तभी संभव होगा
सब कहीं न कहीं जुडे हुए
यह हर जीवन में
तब सोच क्यों
जुडे रहे
एक के बाद दूसरा तैयार
हमेशा कुछ भी नहीं रहता
जीवन ही नहीं
तब जीवन के ये सब भाग कैसे रहेंगे
वक्त सब तय करता है

No comments:

Post a Comment