Thursday, 25 July 2019

अन्याय का सामना करना है

सरल होना अच्छा है
पर इतना भी सरल नहीं
कोई कुछ कहे और निकल जाए
आपको ठेस पहुंचाएं और आप हंसते रहे
आपको थप्पड़ मारे और आप सहन कर ले
आपके मुंह पर थूकते जाए और आप पोछते जाए
यह तो कोई बात नहीं
घमंड न हो पर स्वाभिमान तो हो
आप खिलौना नहीं है
आपकी भावनाओं से खेला जाय
आप आह भी न करें
आप जवाब न दे
तब तो आप कायर की श्रेणी में गिने जाएंगे
पग पग पर ऐसे लोगों से सामना होगा
अपने को इतना निम्न नहीं बनाना है
शान से सर उठाकर चलना है
अन्याय न करना है
न अपने साथ भी होने देना है

No comments:

Post a Comment