Monday, 29 July 2019

ऐसा तो हमने नहीं बनाया

आपने बेटे को क्या सिखाया
यह पानी लेकर भी नहीं पीता
ठीक है माँ ने नहीं सिखाया
पर अब तो पानी लेकर भी पीता है
तुमको भी देता है
अगर यही बात मैं पूछू तब
तब तो बुरा लग जाएंगा
उसे ताने का नाम दिया जाएगा
मैंने तो अनुशासन सिखाया था
समय पर सोना और उठना सिखाया था
समय पर घर आना सिखाया था
अब तो सब बदल गया है
देर से सोना
देर से उठना
देर रात घर से बाहर रहना
ऊपर से कुछ पूछने का अधिकार नहीं
छोटी छोटी बात पर घर छोड़ने की धमकी
हमने तो इंसान बनाया था
नैतिकता और बडो की इज्जत करना सिखाया था
तुमने तो डरपोक बना दिया
हर जायज - नाजायज मांग को धमकी से करवाना
इसे प्यार नहीं
गुलामी का नाम दिया जा सकता है
पालतू की तरह दूम हिलाता
ऐसा तो हमने नहीं बनाया

No comments:

Post a Comment