Monday, 29 July 2019

World Tiger day

बाघ है जंगल का जीव
शक्तिशाली ,बलवान
जंगली जीवों में एक महत्वपूर्ण
वह भी जिंदा रहना चाहता है
स्वतंत्र विचरण करना चाहता है
उसे मारना नहीं जिंदा रखना है
ये बहुमूल्य जीवन तो जंगल की शान है
आनेवाली पीढियाँ भी इनको जाननी चाहिए
ताकि वह भी गर्व से कहे
टाइगर जिंदा है

No comments:

Post a Comment