Monday, 8 July 2019

गाडी संभाल कर

ड्राइवर साहब गाडी कम रफ्तार से चलाओ
ध्यान रहे तुम्हारी यह तेज रफ्तार
किसी की जिंदगी की रफ्तार न रोक दे
सावधान रहें
आपकी लापरवाही किसी का परिवार तबाह कर सकती है
सडक है यह ध्यान रहे
एक जल्दबाजी किसी बच्चे को सडक पर न लाकर खडा कर दे
गाडी आपके हाथ में है
दूसरे के नहीं
अपने कारण दूसरों की जिंदगी से न खेले
नींद और झपकी न ले
आपकी एक नींद की झपकी
न जाने कितने बेगुनाह की जिंदगी भर की नींद उडा सकती है
मोबाईल पर न रहे
आपकी वजह से किसी का जीवन मोबाईल में ही कैद होकर रह जाएगा
शराब से दूर रहें क्योंकि आपका नशा
किसी को बेहोश कर सकता है
होश में रहे
गाना सुनते हुए न चलाए
ऐसा न हो कि आपकी जिंदगी भी
जेल में गाना सुनते बीत जाए
जिम्मेदारी आपकी बनती है
अपना और औरों की भी
जीवन खिलवाड़ नहीं है
चला जाएगा
अपाहिज हो जाएगा
फिर वह बदलने वाला नहीं
अपने को बदलिए
गाडी धीरे और सोचसमझ कर चलाए

No comments:

Post a Comment