Tuesday, 2 July 2019

नेहर और गांधी को कोसना छोड़े

पूर्वजों को कोसना
आज आसान
गांधी जी ने ऐसा किया था
तभी गोली मारी गोडसे ने
वह बिल्कुल सही था
जवाहरलाल नेहरू ने फलाना ढिकाना
गलतियाँ की
तभी देश का यह हाल है
सुभाषचन्द्र बोस को गायब कर दिया गया
वास्तविकता किसी को पता नहीं
वल्लभभाई पटेल के साथ अन्याय हुआ
भारत के पहले गृहमंत्री बनने वाले
और न जाने कितनी बातें
यह लोग चाहे जैसे भी हो
देशभक्ति पर उंगली तो कोई नहीं उठा सकता
सब कुछ छोड़
देश के लिए त्याग किया
उनकी नियत साफ थी
राजनीति नहीं की
आपसी मतभेद भले थे
उद्देश्य तो एक ही था
अंग्रेजों से भारत को आजादी
आज उन पर उंगली उठाने वाले
अपने गिरेबान में झांक कर देखें
उनकी तुलना में वे कहाँ खडे हैं
आलोचना करना आसान है
उन्होंने उस वक्त के अनुसार जो करना था किया
आप क्या कर रहे हैं
जरा अपना योगदान बताइए
इतिहास के गडे मुर्दे उखाड़ना छोड़
अपना काम करें
वह काम तो इतिहासकारों का है
इतिहास झूठा नहीं होता
किसी के योगदान को
उनके त्याग को
गंदी राजनीति में न घसीटे
उसी में देशहित
और सबका हित निहित है
अपने निहित स्वार्थों के लिए
उनके योगदान को नकारना
यह तो उचित नहीं है

No comments:

Post a Comment