Tuesday, 9 July 2019

दिल क्या चाहता है

दिल दुखता है
जब अनाप शनाप कोई बोलता है
बोलना हमें भी आता है
जवाब देना हमें भी आता है
हाँ किसी का दिल दुखाना नहीं आता
यह शायद कमजोरी हो सकती है
मन इतना मजबूत नहीं है
किसी को रूलाकर हंसना हमें नहीं आता है
किसी को अपमानित करना हमें नहीं आता है
किसी को अपशब्द कहना हमें नहीं आता है
किसी पर तंज कसना हमें नहीं आता है
पर हम पर जब हमले होते हैं
दिल दुखता है
दिल किसी को दुखाता नहीं
दिल किसी को नीचा दिखाता नहीं
वह सब जानता है
वह सब समझता है
वह दिल जो है
जो सबमें वास करता है
वह दिल से दिल का जुडाव चाहता है

No comments:

Post a Comment