शादी की उम्र क्या हो
यह कोई नहीं बता सकता
पर सबकी धारणा अलग अलग
सरकार का नियम अलग
समाज के नियम अलग
परिवार के नियम अलग
व्यक्ति की विचारधारा अलग
किसी की जल्दी शादी
किसी की उम्र हो गयी
पर वास्तव मे कितनी
उम्र के किस पडाव पर शादी
आज यह प्रश्न है
करियर है
तरक्की है
शिक्षा है
तब शादी को शायद इतना तरजीह नहीं दिया जा रहा
किसी भी उम्र में शादी हो रही है
देरी जैसा कुछ नहीं
सही भी है
शादी कर लेना
परिवार बसा लेना
आज यही तक व्यक्ति सीमित नहीं रह गया है
वह पुरुष हो या नारी
उनकी आंकाक्षाए
उनकी अपेक्षाए
बहुत कुछ मायने रखती है
शादी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण पडाव है
समाज की धुरी है
पर शादी ही जिंदगी का एकमेव मकसद तो नहीं
No comments:
Post a Comment