Tuesday, 30 July 2019

टिक टाँक और अभिनय

टिक टाँक का चलन जोरो पर
हर कोई वीडियो बनाने को बेताब
अब पुलिस वाले भी कहाँ पीछे रहते
उन्होंने भी बना डाला वीडियो
बाद में जाकर लाइन हाजिर
पर एक बात तो माननी पड़ेगी
इन लोगों ने सिंघम और दबंग को भी पीछे छोड़ दिया
क्या लग रहे हैं
वैसे देखा जाए
असली वर्दी वाले हीरो तो यही लोग हैं
इनकी एक्टिग के क्या कहने
जान डाल दी
हवा में लहराती बंदूके
सरकारी असलहे का इस्तेमाल
और हीरो दिखने का खुमार
बात दिगर है कि यह ठीक नहीं है
वर्दी में इस तरह के कारनामे
पर फिर भी कुछ बात तो है
हमारे नेता ,हमारी पुलिस
इनसे अच्छा अभिनेता और कौन होगा

No comments:

Post a Comment