Friday, 19 July 2019

नेता की मन की बात

जनता की सेवा नहीं
अपनी जेब भरनी है
अपना और अपनी पीढी का भविष्य सुरक्षित करना है
जहाँ सत्ता वहाँ हम
हम नेता हैं
जनता के सेवक नहीं
इतनी मेहनत से चुनाव लडा है
उसका कुछ तो सिला मिलना चाहिए
इतने पैसे खर्च किए है
वह कैसे निकलेगा
सत्ता प्यारी है
नैतिकता को कौन पूछता है
उससे क्या हासिल होगा

No comments:

Post a Comment